इटखोरी: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात 'मोंथा' से गिद्धौर के किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी
Itkhori, Chatra | Oct 31, 2025 गिद्धौर और आसपास के क्षेत्र में मौसम ने करवट ले ली है, जिससे किसानों की उम्मीदों पर पानी पड़ गया है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मोंथा के प्रभाव से हो रही बेमौसम बारिश ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। धान की फसल अब पूरे पककर तैयार है और कई जगह कटाई की तैयारी शुरू भी हो चुकी थी, लेकिन वर्षा और तेज हवाओं से खेतों में खड़े फसल झुकने लगे हैं। किसानों का