हुज़ूर: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोविंदपुरा, भोपाल में FED EXPO 2025 का शुभारंभ किया
Huzur, Bhopal | Nov 21, 2025 मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा GIA एग्जीबिशन सेंटर, गोविंदपुरा भोपाल में FED EXPO 2025 का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भोपाल के GIA एग्ज़ीबिशन सेंटर, गोविंदपुरा में FED EXPO 2025 का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी प्रदेश में उद्योग, नवाचार और निवेश के नए आयाम स्थापित करेगी।