लोहरदगा: बंडा गांव में वज्रपात से युवक की मौत, कल होगा पोस्टमार्टम
भंडरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा गांव की है जहां वज्रपात से ऐनुल मिरदाहा के पुत्र 30 वर्षीय मिन्हाज मिरदाहा की मौत हो गई है।वही लोहरदगा सांसद के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने रविवार शाम 7 बजे बताया की कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।