बरही: ग्राम खितौली के बंगला टोला में करंट लगने से महिला की मौत, जांच में जुटी खितौली पुलिस
Barhi, Katni | Oct 27, 2025 बरही थाना क्षेत्र के खितौली चौकी अंतर्गत बंगला टोला मे करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है,जानकारी के अनुसार प्रभा सिंह रघुवंशी पति अजय सिंह रघुवंशी खेत की ओर गई थी जहां पर करंट लगने से मौत हो गई घटना की सूचना पल खितौली पुलिस मौके पर पहुंचकर सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही