पूरनपुर: भगवान हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
पूरनपुर भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया है। जानकारी के अनुसार, मुजीब खान नामक युवक ने भगवान हनुमान के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।