मांगरौल: अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बालाखेड़ा के किसान जहूर मोहम्मद की पत्नी मोबिन बानो ने दिया ईमानदारी का परिचय
Mangrol, Baran | Sep 22, 2025 अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बालाखेड़ा के निवासी जहूर मोहम्मद ने एनसीसीएफ गवर्नमेंट गेहूं बेचान कांटे पर गेहूं बेचा गया था जिसकी कुल राशि 1,22,312 खाते में डाल दी गई थी। सोमवार शाम 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी त्रुटि के कारण फिर दूसरी बार बैंक खाते में पैसा आया तो पता चलने पर जहूर ने ईमानदारी का सबूत देते हुवे एनसीसीएफ़ नेशनल की शाखा...