निवाली: ग्राम मौजाली में पुरानी रंजिश के चलते गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Niwali, Barwani | Sep 18, 2025 पलसुद थाना क्षेत्र के ग्राम मौजाली में पुरानी रंजिश को लेकर रामा नामक एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पलसुद थाना प्रभारी सुखलाल भंवर ने बताया कि ग्राम मौजाली निवासी सुचनाकर्ता नाया डावर ने पलसुद थाने पर शिकायत दर्ज कराई की पड़ोस में रहने वाले अनारसिंह उर्फ अन्नू डावर ने रामा पिता हालिया डावर की गला दबाकर हत्या कर दी है।