महमूदाबाद: रामपुर मथुरा के गो-आश्रय में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, सहायक विकास अधिकारी को जांच के आदेश
रामपुर मथुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत सरायनपुर स्थित गो-आश्रय स्थल में भारी लापरवाही सामने आने पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। जिला पंचायत राज अधिकारी, सीतापुर ने ग्राम पंचायत अधिकारी लवकुश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा 24 दिसंबर 2025 को किए गए आकस्मिक निरीक्षण में गो-आश्रय की स्थिति दयनीय पाई गई।