सुवासरा: शामगढ़ तहसील के गरदा गांव की कमलाबाई ने मंदिर को दान की पैतृक जमीन
शामगढ़ तहसील के गर्दा गांव की रहने वाली कमलाबाई पति कालू सिंह ने मंदिर के नजदीक अपना घर होने के कारण मंदिर की जमीन कम होने पर उनके द्वारा श्री राम मंदिर को दान कर दी, जानकारी अनुसार आयोजन के समय जगह कम होने के कारण काफी परेशानी आती थी। वही मंदिर से लगे मकान होने से उनके द्वारा मंदिर को जमीन दान की, दान की गई जमीन की कीमत लगभग 12 लाख के करीब बताई जा रही है।