बबेरू: बबेरू क्षेत्रीय विधायक ने एसआई आर के संबंध में बबेरू विधानसभा के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों के साथ की बैठक
Baberu, Banda | Nov 27, 2025 बबेरू क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव के द्वारा गुरुवार की सुबह10 बजे से 4 बजे तक बबेरू विधानसभा के दर्जनो गाँवो मे पहुंचकर पार्टी के बूथ अध्यक्षों बूथ लेवल के एजेंट पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदाता पूनरीक्षण कार्य एसआईआर गणना फॉर्म भरने सहित सभी प्रकार की जानकारी दिया है। साथ ही कहा की बीएलओ के साथ मिलकर सभी वोटर का एसआईआर कराये।