बाराहाट: नेमुआ गांव में एक दर्जन परिवार का राशन कार्ड से काटा नाम, कार्यालयों के चक्कर काट रहे लोग
Barahat, Banka | May 13, 2024 बाराहाट: केंद्र व प्रदेश सरकार आधार से राशन कार्ड को जोड़कर हजारों-हजार फर्जी यूनिट खारिज करने का दावा कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत और ही नजर आ रहा है. फर्जी यूनिट खारिज करने के नाम पर खाद्य एवं रसद विभाग पूरी तरह मनमानी पर उतर आया है. राशन कार्डों में अधिकांश पात्र लोगों का ही नाम खारिज कर दिया गया है.