मितौली: विकासखंड मितौली के आलपुर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन, भक्तगण रहे मौजूद
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकासखंड मितौली के गांव आलपुर मे गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए आज रविवार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को 11:00 पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया गया आयोजन । इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग , व ईश्वर की भक्ति में हुए लय लीन।