अमरोहा: अमरोहा कलेक्ट्रेट में ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों का प्रदर्शन, नाजिर सदर सहित दो गंभीर आरोप, डीएम से की गई शिकायत
Amroha, Amroha | Sep 19, 2025 आपको बता दें कि ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों ने शुक्रवार दोपहर एक बजे अमरोहा कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संचालक अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने और कई अन्यों ने इसी माह ऑनलाइन टेंडर अपलाई किया था। आरोप है कि नाजिर सदर और एक अन्य ने मनमाने तरीके से टेंडर एक ऐसे व्यक्ति के नाम जारी किया है जिसके नाम पिछले तीन सालों से टेंडर जारी होता हुआ आ रहा है