नजीबाबाद: थाना नजीबाबाद पुलिस ने गलत काम के मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 03.09.2025 को वादिया द्वारा थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त अजीज पुत्र वाला नि० ग्राम मौज्जमपुर तुलसी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर द्वारा वादिया के साथ गलत काम किया गया ।आज दिनांक 14.09.2025 को थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त अजीज पुत्र वाला निवासी ग्राम मौज्जमपुर तुलसी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया ।