सिलवानी: सिलवानी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने पैदल युवक को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल
Silwani, Raisen | Oct 21, 2025 ग्राम रमपुरा की पुलिया पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। सिलवानी से टोल की ओर जा रहे पैदल युवक जुबैर को तेज़ और लापरवाही से आ रही मोटरसायकल ने टक्कर मार दी। हादसे में जुबैर गंभीर रूप से घायल हो गया, सिर, मुँह, नाक और घुटनों से खून बहने लगा। मोटरसायकल चालक भी गिरा, लेकिन मौके से भाग गया। घटना के बाद राहगीरों और साथ चल रहे युवक ने जुबैर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।