गाजीपुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में काटकर रखी गई धान की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई है। ग्रामीण इलाकों में बारिश का कहर इस कदर है कि खेत तालाब जैसे नजर आ रहे हैं।