जिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। डीटीओ अनिल कायथ ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। एडीएम प्रकाश चन्द्र रेगर एवं एएसपी राजेश आर्य ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।