सासनी: कोतवाली सासनी के आर्म्स अधिनियम के अभियोग से संबंधित अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई जेल की अवधि व अर्थदंड की सजा
Sasni, Hathras | Sep 15, 2025 कोतवाली सासनी पर वर्ष 2008 में रामअवतार सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी सिर्घर सासनी हाथरस के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ACJM हाथरस द्वारा अभियुक्त को जेल में बिताई गयी अवधि व ₹3000/- अर्थदंड की सजा सुनाई है।