वल्लभनगर: वल्लभनगर में महिलाओं ने सर पर पारंपरिक गरबा लेकर किया नृत्य, जलती आग बनी आकर्षण का केंद्र
उदयपुर जिले के वल्लभनगर कस्बे मंगलवार रात्रि 8 बजे महिलाओं ने सर पर पारम्परिक गरबा लेकर नृत्य किया। इस दौरान गरबा लेकर आई महिलाओं के से पर जलती हुई आग आकर्षण का केंद्र बनी रही। दरसल कस्बे में सदियों से महिलाओं द्वारा सर पर गरबा लेकर आने की परंपरा है। महिलाओं द्वारा सर पर घड़ा धारण कर उसने आग जलाकर गरबा नृत्य किया जाता है। इस अनूठे आयोजन को देखने के लिए लोग आए