लापुंग: 12 पड़हा देवठान जतरा का आयोजन 5 नवंबर को किया जाएगा
Lapung, Ranchi | Nov 4, 2025 लापुंग प्रखंड क्षेत्र में दिनांक 5 नवंबर को 12 पड़हा देवठान जतरा का आयोजन किया जाएगा । जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । जतरा में काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है । यह जानकारी आज मंगलवार को शाम 4: 30 बजे दी गई ।