दीगोद: सिमलिया थाना क्षेत्र में कल्याणपुर दायी मुख्य नहर में डूबी बालिका का शव पुलिस के हवाले किया गया
Digod, Kota | Sep 23, 2025 कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में कल्याणपुर दायी मुख्य नहर में पानी से पानी में डूबने से 10 वर्षीय बालिका राधिका की मौत हो गई जिनके शव को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू कर पुलिस को सौंप दिया।सिमलिया थाना अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि राधिका पुत्री अशोक भील सोमवार दोपहर दाईं मुख्य नगर में डूब गई थी जिसका शव आज एसडीआरएफ की टीम को मिल