हंडिया क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनूपुर में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान सुई लगते ही महिला की हालत बिगड़ गई। रेफर किए जाने पर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार 11 बजे मिली जानकारी।