टाटगढ़: अनाकर में पानी के होद में सांपों का जोड़ा मिला, परिवार में मच गई दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी
Tatgarh, Ajmer | Sep 23, 2025 टॉडगढ़ अनाकर मंगलवार सुबह 8 बजे जानकारी अनुसार उदय सिंह के घर के पीने के पानी के होद में दो सांपों का जोड़ा दिखाई देने से परिवार में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों सांप पिछले दो-तीन दिनों से पानी में घूम रहे थे। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और वन मित्रों से संपर्क किया। मौके पर पहुंचे भगवान सिंह और रिंकू ने सावधानीपूर्वक दोनों सांपो