ऋषभदेव: ऋषभदेव में रामनवमी पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
ऋषभदेव में भव्य राम नवमी _मनाई गई। स्थानीय कस्बे में वैष्णव धर्म की सर्व समाज की तरफ से विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें महिला और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली हनुमान मंदिर रायना से शुभारंभ हुआ , जो विभिन्न मार्गो से होकर धर्मशाला पहुंची।जुलूस निकाला गया और जगह-जगह प्रसाद, छाछ ठंडाई विपरीत की गई और अंत में जुलूस भगवान राम मंदिर नाहरगढ़ पहुंचा भक्तो