बिसौली: भानपुर गांव के पास कोल्ड स्टोर से ऑफिस की सैफ से अज्ञात चोरों ने ₹1,23,350 की चोरी की
Bisauli, Budaun | Sep 16, 2025 भानपुर गांव के पास बिसौली नगर के रहने वाले पवन पुत्र रामावतार निवासी कस्बा बिसौली का एक कोल्ड स्टोरेज बना हुआ है। वहीं अज्ञात चोरों ने कोल्ड स्टोरेज की सेफ में रखे हुए 1 लाख 23 हजार 350 रुपये चोरी कर लिए। वहीं जब सुबह चौकीदार पहुंचा तो उसने देखा कि सैफ का ताला टूटा हुआ है। तो कोल्ड स्टोरेज मालिक को जानकारी दी।