गुरूर: ग्राम देवकोट में ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई सजा
Gurur, Balod | Sep 17, 2025 आरोपी सन्तानु साहू ने प्रार्थी को अपनी पत्नी के साथ बातचीत करने को लेकर विवाद किया, जिसके बाद गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, तभी प्रार्थी वहां से उठकर घर जा रहा था, इस दौरान सन्तानु साहू ने बसुला से सिर में तीन बार वार कर दिया, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, तथा प्रार्थी ने अपने घर पहुंचकर पिता को घटना के बारे में जानकारी दी।