बावड़ी: आसोप मार्ग पर डंपर पलटा, बड़ा हादसा टल गया
Baori, Jodhpur | Jan 8, 2026 कस्बे से आसोप मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के पास चूना कली से भरा डम्पर अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। चालक श्रवण राम देवासी, निवासी नाडसर को केवल मामूली चोटें आईं तथा नीलगाय भी सुरक्षित बच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पहुंचकर चालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि वाहन सड़क के बीच नहीं पलटा, वरना बड़ा नुकसान हो जाता।