बिछिया: बिछिया समेत मंडला क्षेत्र में कुम्हारों को भी देना होगा शुल्क, कुम्हार ने दी जानकारी
बिछिया सहित मंडला क्षेत्र में कुंभकारों को भी देना होगा कोई शुल्क,कुंभकार ने आज शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे जानकारी हमको तो जो साल भर जो है टैक्स देना ही पड़ता है लेकिन जो है इसके पहले अभी जैसे नवरात्री है, करवा चौथ है उसमें थोड़ा सा टैक्स में जो राहत दी गई है और अभी दिवाली में भी राहत दी जा रही है तो थोड़ा सा राहत है लेकिन साल भर यह हो जाए तो बहुत बहुत बेस्ट