मशरक के दुर्गा चौक अवस्थित लिट्टी छोला की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया। दुकानदार पंकज साह ने गुरुवार की सुबह 7 बजें बताया कि बगल के मोबाइल दुकान में चोरी करने के बहाने घुसे चोरों ने मोबाइल दुकान का करकट नहीं उखरने पर लिट्टी छोला की दुकान में करकट उखाड़ चोरी कर ली गई है चोरों द्वारा 27 सौ रुपए की नगदी और पीतल का दो परात बर्तन