कोलारस: हाईवे पर गैस गोदाम के पास मक्का से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला, हजारों का नुकसान
शिवपुरी जिले के कोलारस थानां क्षेत्र के गुना शिवपुरी नेशनल हाइवे स्थित गैस गोदाम के पास एक बड़ा हादसा टल गया।जब गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे।मक्के से भरे ट्रक में मक्के के बोरे अचानक फट गए। बोरा फटते ही मक्का सड़क पर गिरकर फैलने लगी। जैसे ही ट्रक चालक को इसका अहसास हुआ।उसने तत्काल ट्रक को सड़क किनारे रोककर खड़ा कर दिया।