नीम चक बथानी: हबबीचक गांव में आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के हबबीचक गांव में पंचअहरा आहर में डूबने से 42 वर्षीय टुनटुन पंडित की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि टुनटुन पंडित शुक्रवार की शाम को स्नान करने के लिए घर से निकला था।स्नान करने के दौरान वह आहर में डूब गया उसके परिजन रात में इधर-उधर काफी खोजबिन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। सुबह में आहर में टुनटुन पंडित का शव छपलाया हुआ था।