सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला सचिव राजेश गोटा ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिखली में धान खरीदी लिमिट बढ़ाने तहसीलदार दुर्गुकोंदल को ज्ञापन सोपा है।युवा नेता ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र चिखली व नवीन धान उपार्जन केंद्र पचांगी में टोकन के लिमिट कम होने से किसानों को परेशानी हो रही है।इसके चलते धान बेचने के लिमिट को बढ़ाने का आग्रह किया गया है।