बल्देवगढ़: बल्देवगढ़ तहसील के पास टैक्सी सवार युवक गंभीर रूप से घायल, निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
बल्देवगढ़ खरगापुर मार्ग पर तहसील के पास टैक्सी सवार युवक घायल हो गया।घायल को निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जानकारी के मुताबिक उक्त टैक्सी सवार युवक जो कि टैक्सी से खरगापुर की ओर जा रहा था।तभी तहसील के पास टैक्सी डिवाइडर से टकरा गई।जिस कारण से समस्त यात्री बार-बार बच गए। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उक्त घायल टीकमगढ़ जिले का निवासी बताया गया।