सासाराम: रोहतास जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम विविपैड गोदाम का किया कई बार औचक निरीक्षण
Sasaram, Rohtas | Sep 22, 2025 रोहतास जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने सोमवार को शाम 4:00 बजे वेयर हाउस पहुंचकर एवं विजय विविपैड का किया औचक निरीक्षण।साथ में रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार साथ-साथ राजनीतिक पार्टी के कई लोग भी मौजूद रहे।