कोटड़ा: मंत्री ने कोटड़ा में दीपावली पर तुबराज बावसी की पूजा-अर्चना की
Kotra, Udaipur | Oct 20, 2025 जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कोटड़ा में दीपावली पर्व पर तुबराज बावसी की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक तरीके से मिट्टी के घोड़े और नारियल नैवेद्य अर्पित कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। तुबराज बावसी जनजाति समाज के लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं।