मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में RPF की बड़ी दबिश, कबाड़ी के परिसर से रेलवे स्क्रैप किया गया बरामद
मनेंद्रगढ़। मंगलवार की देर रात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित एक कबाड़ी के परिसर पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान परिसर से वाहन सहित भारी मात्रा में रेलवे का स्क्रैप बरामद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई में कबाड़ी समेत करीब 10 लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है, हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई ....