महू मे शौर्यचक से सम्मानित युद्ध के घायल सिपाही के घर का रास्ता दबंगों ने अवरुद्ध कर दिया।पीडित शौर्यचक से सम्मानित युद्ध के घायल सिपाही पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम से सम्मानित सुरेश सिंह सौलंकी ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि घर को आने जाने का सैकडो वर्षों पुराना रास्ता है, जो गांव के कई घरों का रास्ता है, जिसे गांव के दबंगों ने बंद कर दिया।