कैंसर का गांव होने की अफवाह गलत, मढ़ा गांव में लगा जांच शिविर
Lavkush Nagar, Chhatarpur | Sep 15, 2025
छतरपुर के मढ़ा गांव को 'कैंसर का गांव' बताने की अफवाहों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने वहां एक जांच और जागरूकता शिविर सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे लगाया गया। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गर्ग ने इन दावों को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर का संबंध जीवनशैली से है, न कि गांव की भौगोलिक स्थिति से। उन्होंने ग्रामीणों से तंबाकू और गुटखा छोड़ने की अपील की और समय पर जांच