बेहट: खेरी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी
सोमवार को खेरी मे ग्राम प्रधान के आवास पर खेरी मे पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ पूजा सैनी एक्शन प्रवीण जोशिया व जेई अमित शर्मा, जेई मो नफीस ने चौपाल का आयोजन कर बताया की सिंचाई विभाग व जल संसाधन द्वारा बताया गया की बांध के निर्माण कार्य कराये जायेंगे l जिससे की बरसात के दिनों मे ग्रामीणों की जमीनों मे कटाव नहीं होगा और ग्रामीणों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा l