कुरडेग: कुरडेग के हेठमा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में नाबालिग किशोर घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
सिमडेगा के हेठमा के पास शनिवार की शाम 5:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से किशोर साय नमक नाबालिक घायल हो गया। घायल को सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया कि वह अपने बड़े भाई के साथ बाइक में जा रहा था इसी दौरान नियंत्रण होकर गिर और पीछे बैठ नाबालिग गिरकर घायल हो गया।