कौशाम्बी में सड़क हादसे का एक गंभीर मामला सामने आया है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के तैयबापुर गांव निवासी आज़मी रिज़वी किसी काम से प्रयागराज गए थे। कार्य निपटाने के बाद वह अपने गांव वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार को लगभग 6 बजे जैसे ही वह सैनी थाना क्षेत्र के कमासिन के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गए।