तिंवरी: शेरगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
फाइनेंस की हुई स्कॉर्पियो गाड़ी को आगे से आगे बेचने पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि स्वरूपाराम मेघवाल निवासी डेडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसने फाइनेंस पर स्कॉर्पियो गाड़ी ली थी जो शेरगढ़ निवासी खेताराम कुम्हार को बेची थी उसने आगे मदन को बेच दी तथा उसने आगे शरीफ को बेच दी तथा उसने आगे रामनिवास विश्नोई को बेची।