तरारी: हमसे गलती हो जाए तो शिकायत पापा के पास नहीं कीजिएगा, हम ठीक कर लेंगे, प्रयास करते हैं कि मेरा कंप्लेन उनके पास नहीं जाए
Tarari, Bhojpur | Jan 10, 2026 तरारी विधानसभा के भाजपा विधायक विशाल प्रसाद के द्वारा एक बयान में कहा जा रहा है कि अगर हमसे गलती हो जाए तो शिकायत पापा के पास नहीं कीजिएगा हम ठीक कर लेंगे। हम प्रयास करते हैं कि मेरा कंप्लेंट उनके पास नहीं जाए। जो भी उनका बनाया हुआ सपना है या उनका आकर्षण उनमें इतना ज्यादा है कि इसकी चर्चा प्रदेश में होती है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।