गोपीकांदर थाना क्षेत्र दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काटा झरना के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर । एक व्यक्ति घायल । तीन लोग समेत दोनों बाइक फरार । एक बाइक पर सवार संतोष गृही पिता लखन गृही जिसकी उम्र 20 वर्ष है थाना क्षेत्र के रामबनी गांव का रहने वाला है जिसे उसके साथी द्वारा घटनास्थल पर ही छोड़ का भाग गया ।