देेवगढ़: दौलपुरा में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उन्नत कढ़ाई का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम: दौलपुरा में उन्नत कढ़ाई का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू। देवगढ़ के दौलपुरा ग्राम पंचायत के फरालिया गांव में, HDFC बैंक और उरमूल ट्रस्ट द्वारा 15 दिवसीय उन्नत कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है। 14 सितंबर रविवार शाम 7:00 करीब मिली जानकारी के अनुसार