वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था
वारिसलीगंज पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग की पहचान गोड़ापर गांव निवासी रामस्वरूप मिस्त्री का पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई। इसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार साइबर ठग के द्वारा फाइनेंस कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रहा था।