केवलारी: हिर्री नदी रेत खदान इमली टोला थाना उगली में युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में सिवनी रेफर
Keolari, Seoni | Nov 19, 2025 हिर्री नदी रेत खदान इमली टोला थाना उगली में एक युवक को लगी गोली गंभीर घायल, सिवनी रिफर अनिल पटले इमलीटोला थाना उगली निवासी ने आज दिन गुरूवार बताया कि मैं अपने भतीजे विकास पटले के साथ मेला से वापिस घर आ रहे थे खदान रोड में दो पक्षो के लगभग दो ढाई सौ लोग वाहन लेकर खड़े थे और वहां वाद विवाद हो रहा था। भीड के कारण हम हिर्री नदी रेत खदान के ऊपर रूक गये थे। दोपह