धनाऊ: भवार के सुथारों की ढाणी में प्लास्टिक की जाल में फंसे एक हिरण की तीन छोटे मासूम बच्चों ने बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
बाड़मेर जिले के सुथारो की ढाणी में खेत के अंदर एक प्लास्टिक की जाल में फंसे हिरण की तीन मासूम बच्चों ने अपनी हिम्मत और सांहस दिखाते हुए जान बचाई है। लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं और जो बड़े काम नहीं कर पाए वह इन छोटे मासूम बच्चों ने करके दिखाया है। हिरण जैसे ही जाल से बाहर निकाला तो भाग कर चला गया।