मांट: नोहझील बाजना रोड पर मैक्स पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर, दो दर्जन लोग घायल
Mat, Mathura | Nov 6, 2025 मांट तहसील के गांव नगला भूप सिंह व बिजौली की युवतियां, महिलाएं व कुछ पुरुष वुधवार को हरिद्वार गंगा स्नान करने गए थे,वुधवार की ही देर रात को सभी लोग मैक्स पिकअप से वापिस चल दिये,आज गुरुवार की सुबह छह बजे नोहझील बाजना रोड पर सामने से आ रहे ईंट से भरे ट्रैक्टर ने मैक्स में टक्कर मार दी,मैक्स में सवार लोगों में से दो दर्जन लोग घायल हो गए।