शाजापुर: ग्राम कालवा में खेत में करंट लगने से 8 वर्षीय बालिका की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
शाजापुर जिले के ग्राम कालवा में एक 8 वर्षीय बालिका की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। बालिका संजया अपनी मां के साथ खेत पर गई थी, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिवार में शादी की तैयारियां शोक में बदल गईं।हादसे के बाद परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर अवस्था में शाजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।